आकाश आनंद को BSP के सभी पदों से क्यों हटाया गया? मायावती ने खुद बताई वजह – India TV Hindi

आकाश आनंद को BSP के सभी पदों से क्यों हटाया गया? मायावती ने खुद बताई वजह – India TV Hindi

[ad_1]

Mayawati

Image Source : PTI
मायावती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने आज लखनऊ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में बड़ा फैसला लिया। उन्होंने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। उन्होंने आकाश के उत्तराधिकारी होने की बात को भी खारिज कर दिया और कहा कि मेरे जीते जी मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। बता दें कि आकाश आनंद, मायावती के उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर थे लेकिन अब आकाश के पास कोई जिम्मेदारी नहीं है।

आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने की वजह सामने आई

मायावती ने खुद अपने भतीजे आकाश आनंद से सभी जिम्मेदारियां छीनने की वजह भी बताई। मायावती ने कहा कि आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए उन्हें पार्टी से निकाला। आकाश उनके दामाद हैं। आकाश की पत्नी यानी अशोक सिद्धार्थ की बेटी पर पिता का कितना असर है और आकाश पर अपनी पत्नी का कितना असर है, इसे करीब से देखना होगा। आकाश आनंद अभी पॉजिटिव नहीं लग रहे हैं, इसलिए सभी ज़िम्मेदारियां छीनी गई हैं।

मायावती ने कहा कि अब उनके भाई अपने बच्चों का रिश्ता गैर राजनैतिक परिवार में करेंगे, जिससे पार्टी को नुकसान ना हो। 

आनंद कुमार को बनाया गया नेशनल कोऑर्डिनेटर

मायावती ने आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम की जिम्मेदारी बढ़ाई गई है। वह भी अब नेशनल कोऑर्डिनेटर होंगे।

पहले भी हो चुके हैं पार्टी में मतभेद

ये पहली बार नहीं है, जब बसपा प्रमुख मायावती ने अपने फैसलों से लोगों को चौंकाया हो। इससे पहले मायावती अपने समधी और कई राज्यों के प्रभारी रहे अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल चुकी हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रह चुके आकाश आनंद को चेतावनी दे चुकी थीं। हालांकि मायावती के इस फैसले से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content