अल्काराज ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे: उनके प्रतिद्वंदी ब्रिटेन के ड्रेपर चोटिल होकर रिटायर; गौफ-सबालेंका भी जीतीं

अल्काराज ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे:  उनके प्रतिद्वंदी ब्रिटेन के ड्रेपर चोटिल होकर रिटायर; गौफ-सबालेंका भी जीतीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Australian Open 2025 Quarter Finals Updates; Carlos Alcaraz | Tennis News

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
रिटायर होने के बाद ड्रेपर (बाएं) काफी मायूस नजर आए, उनसे मिलते अल्काराज। - Dainik Bhaskar

रिटायर होने के बाद ड्रेपर (बाएं) काफी मायूस नजर आए, उनसे मिलते अल्काराज।

स्पेन के कार्लोस अल्काराज ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंग्ल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। अल्काराज के प्रतिद्वंदी ब्रिटेन के नंबर-1 जैक ड्रेपर चौथे राउंड में चोटिल होकर रिटायर हो गए।

15वीं सीड ड्रेपर मेलबर्न के रॉड लेवर एरिना में 4 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन अल्काराज के खिलाफ 7-5, 6-1 से पीछे थे, तभी उनकी चोट ज्यादा परेशान करने लगी और वे रिटायर हो गए।

इससे पहले, 23 साल के ड्रेपर को कूल्हे की चोट की वजह से पहले सेट के बाद मेडिकल उपचार के लिए कोर्ट से बाहर बाहर जाना पड़ा था।

अल्काराज ने ड्रेपर को गले लगाकर विदाई दी।

अल्काराज ने ड्रेपर को गले लगाकर विदाई दी।

सबालेंका ने एंड्रीवा को 6-1, 6-2 से हराया विमेंस सिंग्ल्स में वर्ल्ड की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने मेलबर्न पार्क पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने सीधे सेटों में जीत दर्ज की। पिछली दो बार की चैंपियन सबालेंका ने चौथे राउंड में रूस की मीरा एंड्रीवा को 6-1, 6-2 से हराया।

जीत के बाद हाथ उठाकर दर्शकों का अभिवादन करती सबालेंका।

जीत के बाद हाथ उठाकर दर्शकों का अभिवादन करती सबालेंका।

बोपन्ना की जोड़ी को वॉकओवर मिला भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और चीनी जोड़ीदार झांग शुआई ने रविवार को दूसरे दौर के मैच में वॉकओवर मिलने के बाद मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बोपन्ना और शुआई का मुकाबला अमेरिका की टेलर टाउनसेंड और मोनाको के ह्यूगो निस से था, लेकिन यह जोड़ी खेलने के लिए नहीं उतरी।

ऑस्ट्रेलियन ओपन का इतिहास ऑस्ट्रेलियन ओपन साल का पहला ग्रैंड स्लैम होता है। लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट को 1905 में शुरू किया था, जिसे पहले ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप कहा जाता था। बाद में लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया टेनिस ऑस्ट्रेलिया बन गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप को ऑस्ट्रेलियन ओपन नाम दे दिया गया। 1969 से इस टेनिस टूर्नामेंट को आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के नाम से जाना जाने लगा।

साल का पहला ग्रैंड स्लैम है टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं। चारों हर साल आयोजित होते हैं, इसकी शुरुआत जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है। मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है। जुलाई में विम्बलडन और अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है। US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

जडेजा रणजी के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए:दिल्ली के खिलाफ खेल सकते हैं

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घरेलू ड्यूटी पर लौट आए हैं। उन्होंने रविवार की सुबह सौराष्ट्र टीम के साथ रणजी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। जडेजा के प्रैक्टिस सेशन में शामिल होने से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे लेग में सौराष्ट्र की ओर से खेल सकते हैं। सौराष्ट्र का सामना 23 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम के पास ग्राउंड सी में दिल्ली से होगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content