अमृता सिंह को 12 साल छोटे सैफ अली खान से हो गया था प्यार, 2 बच्चों के बाद लिया तलाक – India TV Hindi

अमृता सिंह को 12 साल छोटे सैफ अली खान से हो गया था प्यार, 2 बच्चों के बाद लिया तलाक – India TV Hindi

[ad_1]

Amrita Singh

Image Source : INSTAGRAM
अमृता सिंह

अमृता सिंह आज अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड में कभी टॉप हीरोइन्स में गिनी जाने वाली अमृता सिंह के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों समेत उनके फैन्स ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी है। एक आर्मी अधिकारी के घर जन्मी अमृता सिंह ने अपने करियर में 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अब अमृता सिंह भले ही एक्टिंग की दुनिया में कम ही नजर आती हैं। लेकिन अमृता की बेटी सारा अली खान अब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई हैं। साथ ही अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी जल्द ही डेब्यू के लिए तैयार हैं। अमृता सिंह ने अपनी उम्र से 12 साल छोटे सैफ अली खान के साथ शादी की थी। हालांकि चंद साल बाद ही दोनों की जिंदगी में झगड़ों का दौर आया और दोनों ने सहमति से तलाक ले लिया।

ऐसे हुई थी सैफ से पहली मुलाकात

सैफ अली खान और अमृता सिंह की पहली मुलाकात दिललगी फिल्म के सेट पर हुई थी। यहां से दोनों की दोस्ती हुई। हालांकि सैफ अली खान से 12 साल उम्र में अमृता सिंह ने दोस्ती तो कर ली लेकिन घास नहीं डाली। कुछ दिनों की दोस्ती के बाद सैफ अली खान ने अमृता सिंह को डेट के लिए पूछा तो उन्होंने बाहर जाने से मना कर दिया। सैफ अली खान ने खुद एक चैटशो में इसकी जानकारी दी थी। जिसमें सैफ अली खान ने बताया था, ‘मैं अमृता के घर पर ही पहली डेट के लिए गया था। यहां मैंने जब उसे मेकअप उतारते देखा तो मैं काफी प्रभावित हो गया।’  यहीं से दोनों की डेट शुरू हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया। करीब 3 महीने की डेटिंग के बाद 1991 में सैफ अली खान ने अमृता सिंह से गुपचुप तरीके से शादी कर ली। 

13 साल बाद हुआ तलाक

शादी के बाद दोनों की जिंदगी खुशहाल बीतने लगी। दोनों के 2 बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए। इसके बाद कुछ साल बाद दोनों के रिश्ते में खटपट होने लगी। सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 13 साल बाद तलाक ले लिया। तलाक के कुछ समय बाद सैफ अली खान को करीना कपूर से प्यार हो गया। दोनों ने 2012 में शादी रचा ली। दूसरी शादी के बाद सैफ अली खान के 2 बच्चे भी हैं। 

अमृता सिंह के बारे में कुछ अंजान फैक्ट्स

1-अमृता सिंह का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था। वह रुखसाना सुल्ताना की बेटी हैं, जो राजनीतिक कार्यकर्ता और सेना अधिकारी शिविंदर सिंह विर्क थे। अमृता सिंह प्रसिद्ध उपन्यासकार स्वर्गीय खुशवंत सिंह की भतीजी हैं। इसके अलावा वह फिल्म बिरादरी की कई हस्तियों से संबंधित हैं। बॉलीवुड में आने से पहले वह एक बेले डांसर थीं। अमृता सिंह ने 1983 में बेताब से बॉलीवुड में डेब्यू किया। सनी देओल अभिनीत यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई। बेताब के बाद एक्ट्रेस के लिए कोई रोक नहीं थी। सैफ अली खान और अमृता सिंह की मुलाकात राहुल रावली के फिल्म सेट पर हुई थी। फिल्म में सैफ और काजोल मुख्य भूमिका में थे। युवा अभिनेता अमृता सिंह को देखते ही उन पर मोहित हो गए थे। उस समय सैफ अली खान अपने करियर के शुरुआती दौर में थे जबकि अमृता एक स्थापित अभिनेत्री थीं। अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने के उनके फैसले ने दुनिया को चौंका दिया। अमृता सिंह ने अपने प्यार से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म भी अपना लिया था। अमृता सिंह और सैफ अली खान के दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। अमृता और सैफ 13 साल तक एक साथ रहे जब तक कि चीजें खराब नहीं होने लगीं। साल 2004 में वे अलग हो गए। 

Latest Bollywood News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content