अब RTGS-NEFT करते हुए वेरिफाई कर सकेंगे बेनिफिशियरी का नाम: अडाणी विल्मर में अपनी पूरी 44% हिस्सेदारी बेच रही अडाणी एंटरप्राइजेज
- Hindi News
- Business
- Business Brief | Name Of The Beneficiary Can Be Verified While Doing RTGS NEFT
नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर RTGS और NEFT पर RBI के फैसले से जुड़ी रही। इसे लागू हो जाने के बाद आप रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (RTGS) और नेशनल इलेट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) के जरिए ट्रांजैक्शन करने से पहले रिसीवर यानि बेनिफिशियरी अकाउंट के डिटेल्स वेरिफाई कर सकेंगे।
दूसरी खबर अडाणी ग्रुप से जुड़ी रही। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने FMCG कंपनी अडाणी विल्मर जॉइंट वेंचर से एग्जिट यानी अलग होने का ऐलान किया है। अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी विल्मर जॉइंट वेंचर में अपनी पूरी 44% हिस्सेदारी बेच रही है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
1. RTGS-NEFT करने पर बेनिफिशियरी का नाम वेरिफाई कर सकेंगे: गलत खाते में फंड ट्रांसफर पर लगेगी रोक, RBI के नए नियम 1 अप्रैल से लागू होंगे
अब आप रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (RTGS) और नेशनल इलेट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) के जरिए ट्रांजैक्शन करने से पहले रिसीवर यानि बेनिफिशियरी अकाउंट होल्डर के नाम को वेरिफाई कर सकेंगे।
रिजर्व बैंक ने आज (30 दिसंबर) RTGS और NEFT से फंड ट्रांसफर करने के लिए बेनिफिशियरी अकाउंट नेम लुक-अप फैसिलिटी शुरू करने की घोषणा की है। नए नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. अडाणी विल्मर जॉइंट-वेंचर से एग्जिट करेगी अडाणी एंटरप्राइजेज: विल्मर में अपनी पूरी 44% हिस्सेदारी बेच रही कंपनी, इससे ₹17,101 करोड़ का फंड जुटाया जाएगा
अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने FMCG कंपनी अडाणी विल्मर जॉइंट वेंचर से एग्जिट यानी अलग होने का ऐलान किया है। अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी विल्मर जॉइंट वेंचर में अपनी पूरी 44% हिस्सेदारी बेच रही है।
अडाणी एंटरप्राइजेज ने 30 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अडाणी एंटरप्राइजेज मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग रिक्वायरमेंट्स के कंप्लायंस यानी अनुपालन के लिए अडाणी विल्मर में लगभग 13% शेयर बेचेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. GST के बाद आपके तेल-साबुन पर टैक्स कम हुआ: न्यू टैक्स रिजीम से टैक्सेशन आसान हुआ, कई लोग टैक्स में राहत नहीं चाहते
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि GST ने जरूरत की चीजों पर टैक्स नहीं लगाया है। GST से पहले राज्यों के पास वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) और एक्साइज ड्यूटी जैसी अपनी व्यवस्थाएं थी।
इसलिए यह कहना गलत है कि GST के चलते ही आपके साबुन, तेल और कंघी पर टैक्स लगा है। मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि GST के बाद इन सभी प्रोडक्ट्स पर लगने वाला टैक्स कम हुआ है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. डिजिटल वॉलेट से पैसे ट्रांसफर करना और भी आसान: UPI वॉलेट के जरिए थर्ड पार्टी ऐप से भी पेमेंट कर सकेंगे, RBI ने बदले नियम
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस वॉलेट यानी UPI वॉलेट के जरिए पैसे ट्रांसफर करना अब और भी आसान बना दिया है। अब ग्राहक थर्ड पार्टी ऐप के जरिए भी अपने वॉलेट को एक्सेस कर पाएंगे। मतलब किसी भी ऐप पर मौजूद वॉलेट से आप किसी भी UPI ऐप पर फंड ट्रांसफर कर पाएंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी कर वेरिफाइड वॉलेट में थर्ड पार्टी UPI से पेमेंट/ट्रांसफर की अनुमति दे दी है। इसके लिए PPI यानी प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स रखने वालों को KYC कराना अनिवार्य होगा। रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद बैंक या नॉन बैंक अपना PPI वॉलेट जारी कर सकेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स का शेयर 53.45% ऊपर ₹600 पर लिस्ट: वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी की भी 11.7% ऊपर लिस्टिंग; कैरारो इंडिया की 7.53% नीचे एंट्री
सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इश्यू प्राइस से 53.45% ऊपर ₹600 पर लिस्ट हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 52% ऊपर ₹593.70 पर लिस्ट हुआ। सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स के IPO का इश्यू प्राइस ₹391 था।
वहीं, वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड का शेयर BSE पर इश्यू प्राइस से 11.7% ऊपर ₹718.15 पर लिस्ट हुआ। इसके साथ ही NSE पर यह शेयर इश्यू प्राइस से 11.3% ऊपर ₹716 पर लिस्ट हुआ। वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी के IPO का इश्यू प्राइस ₹643 था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
सोमवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…