अडाणी विल्मर जॉइंट-वेंचर से एग्जिट करेगी अडाणी एंटरप्राइजेज: विल्मर में अपनी पूरी 44% हिस्सेदारी बेच रही कंपनी, इससे ₹17,101 करोड़ का फंड जुटाया जाएगा
- Hindi News
- Business
- Adani Enterprises To Exit Adani Wilmar JV, To Sell 31% Stake To Wilmar International
मुंबई17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने FMCG कंपनी अडाणी विल्मर जॉइंट वेंचर से एग्जिट यानी अलग होने का ऐलान किया है। अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी विल्मर जॉइंट वेंचर में अपनी पूरी 44% हिस्सेदारी बेच रही है।
अडाणी एंटरप्राइजेज ने 30 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अडाणी एंटरप्राइजेज मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग रिक्वायरमेंट्स के कंप्लायंस यानी अनुपालन के लिए अडाणी विल्मर में लगभग 13% शेयर बेचेगी।
इसके अलावा अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी कमोडिटीज एलएलपी (ACL) और लेंस प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक एग्रीमेंट हुआ है। इस एग्रीमेंट के तहत लेंस प्राइवेट लिमिटेड, अडाणी कमोडिटीज एलएलपी के पास मौजूद अडाणी विल्मर के इक्विटी शेयर्स खरीदेगी। यह खरीद बाकी बची हुई 31.06% हिस्सेदारी की रहेगी।
विल्मर में ग्रुप की टोटल 44% हिस्सेदारी की बिक्री की जाएगी
ACL, अडाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। वहीं लेंस, विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है। इस तरह दो फेज में अडाणी विल्मर में अडाणी ग्रुप की ओर से टोटल 44% हिस्सेदारी की बिक्री की जाएगी।
इसके बाद अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी विल्मर से पूरी तरह से एग्जिट कर जाएगी। वहीं विल्मर इंटरनेशनल के पास अडाणी विल्मर में अडाणी एंटरप्राइजेज की 31% हिस्सेदारी आ जाएगी।
हिस्सेदारी बिक्री से एंटरप्राइजेज को ₹17,101 करोड़ मिलेंगे
अडाणी विल्मर में अडाणी एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी बिक्री के माध्यम से लगभग 2 बिलियन डॉलर यानी 17,101 करोड़ रुपए फंड रेज किया जाएगा। इस फंड का इस्तेमाल अडाणी ग्रुप अपने ‘कोर इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म्स’ में करेगा।
अडाणी विल्मर का शेयर आज 1.81% की गिरावट के साथ 323.25 रुपए पर बंद हुआ।
विल्मर का शेयर आज 1.81% गिरकर 323 रुपए पर बंद
अडाणी विल्मर का शेयर आज 1.81% की गिरावट के साथ 323.25 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले 1 महीने में 5% चढ़ा है। वहीं छह महीने में इसका शेयर 2.81% और एक साल में 12% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 42.71 हजार करोड़ रुपए है।
अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 7.26% की तेजी के साथ 2,585 रुपए बंद हुआ।
एंटरप्राइजेज का शेयर 7.26% चढ़ा, 2,585 रुपए पर पहुंचा
वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी देखने को मिली। इसका शेयर 7.26% की तेजी के साथ 2,585 रुपए बंद हुआ। एक महीने में कंपनी का शेयर 5.21% चढ़ा है। वहीं छह महीने में इसका शेयर 18.81% और एक साल में 11.39% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 2.99 लाख करोड़ रुपए है।
ये खबर भी पढ़ें…
अडाणी विल्मर का दूसरी तिमाही में 311 करोड़ का मुनाफा: पिछले साल 131 करोड़ रुपए का नुकसान था, नतीजों के बाद 6% चढ़ा शेयर
अडाणी ग्रुप की FMCG कंपनी अडाणी विल्मर का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 311 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 131 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। पूरी खबर पढ़ें…