Skip to content

अक्षर पटेल बने पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट फील्डर: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में शिखर धवन ने पहनाया मेडल; भारत 6 विकेट से जीता

अक्षर पटेल बने पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट फील्डर:  टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में शिखर धवन ने पहनाया मेडल; भारत 6 विकेट से जीता

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ 1 कैच पकड़ा, 2 रन आउट किए और 1 विकेट भी लिया। - Dainik Bhaskar

अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ 1 कैच पकड़ा, 2 रन आउट किए और 1 विकेट भी लिया।

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया ने अक्षर पटेल को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया। टीम के ड्रेसिंग रूम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने उन्हें मेडल पहनाया। अक्षर ने पाकिस्तान के खिलाफ 1 कैच पकड़ा और 2 रन आउट किए।

भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। दुबई में पाकिस्तान ने 241 रन बनाए। भारत ने विराट कोहली की सेंचुरी की मदद से टारगेट हासिल कर लिया।

फील्डिंग कोच बोले- थ्रो बहुत शानदार रहे BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फील्डर ऑफ द मैच सेरेमनी की एक वीडियो पोस्ट की। इसमें टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा, ‘फील्डिंग बेहतरीन रही, सभी ने बैकअप लिए और ओवरथ्रो नहीं जाने दिया। विकेटकीपर राहुल ने बताया कि थ्रो की एक्यूरेसी शानदार थी, जिससे 5 डायरेक्ट हिट लगे।

मैच में अहम टाइम पर 2 रनआउट आए। सपोर्ट स्टाफ का थैंक्यू, जिन्होंने टीम की फील्डिंग स्ट्रेंथ बढ़ाई। जडेजा, अक्षर और श्रेयस ने पाकिस्तानी बैटर्स को आसानी से रन नहीं लेने दिए।’

भारत ने मैच में 5 कैच पकड़े और 2 रनआउट किए।

भारत ने मैच में 5 कैच पकड़े और 2 रनआउट किए।

धवन ने अक्षर को मेडल पहनाया टीम इंडिया के पूर्व बैटर शिखर धवन ड्रेसिंग रूम में मेडल देने पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘टीम को शाबासी, विराट ने अच्छी बैटिंग की। शुभमन, श्रेयस ने उनका बखूबी साथ दिया। अक्षर को फील्ड पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैं यह मेडल पहनाता हूं।’

कोहली ने 2 कैच लिए, अक्षर ने 2 रन आउट किए पाकिस्तान के खिलाफ में भारत के फील्डर्स ने एक भी कैच नहीं छोड़ा। 5 बैटर्स कैच हुए, वहीं 2 रनआउट हुए। बाकी बैटर्स बोल्ड या LBW हुए। दोनों रनआउट अक्षर के थ्रो पर हुए, उन्होंने 1 कैच भी पकड़ा। विराट कोहली ने 2 कैच लिए, वहीं केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के हाथ भी 1-1 कैच आया।

विराट कोहली और अक्षर पटेल ने आखिर तक बैटिंग की और टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई।

विराट कोहली और अक्षर पटेल ने आखिर तक बैटिंग की और टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई।

कोहली बोले- कवर ड्राइव मेरी स्ट्रेंथ और वीकनेस दोनों पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘कवर ड्राइव मेरी वीकनेस और स्ट्रेंथ दोनों रही है। मैं इस पर आउट जरूर हुआ, लेकिन इसे खेलकर मैंने बहुत रन भी बनाए। मैं अपने शॉट्स पर भरोसा रख रहा था।

मैं तेज गेंदबाजों के खिलाफ रिस्क ले रहा था, ताकि गेम को कंट्रोल कर सकूं। मैं इसी तरह बैटिंग करता हूं और हमेशा ही टीम की जीत के लिए कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहता हूं। नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए मेरा रोल अहम हो जाता है कि मैं टीम को जीत दिलाकर ही लौटूं। पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए माहौल हमेशा प्रेशर वाला रहता है, लेकिन मुझे यह पसंद है।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *