अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक का मुनाफा 2.2% बढ़ा: ₹16,736 करोड़ रहा प्रॉफिट, शेयर 1.79% चढ़कर 1,671 रुपए पर बंद

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक का मुनाफा 2.2% बढ़ा:  ₹16,736 करोड़ रहा प्रॉफिट, शेयर 1.79% चढ़कर 1,671 रुपए पर बंद

[ad_1]

मुंबई22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 2.2% बढ़कर ₹16,736 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹16,372.5 करोड़ रहा था।

HDFC बैंक की कमाई एनालिस्टों के अनुमान से ज्यादा रही है। विश्लेषकों ने 16,650 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा होने का अनुमान लगाया था। HDFC ने बुधवार (22 जनवरी) को Q3FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

हालांकि, दिसंबर तिमाही में बैंक की टोटल इनकम यानी आय सालाना आधार पर 2.45% घटकर 1,12,193.94 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,15,015.51 करोड़ रुपए रही थी। वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में टोटल इनकम 85,499 करोड़ रुपए थी।

रिजल्ट के बाद 1.79% चढ़ा HDFC बैंक का शेयर

नतीजों के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली। ये 1.79% चढ़कर 1,671 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 12.73 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते एक महीने में बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 7.17% का निगेटिव रिटर्न दिया है।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय 8% बढ़ी

दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना (YoY) आधार पर 8% बढ़कर 30,690 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 28,471.3 करोड़ रुपए रही थी। ब्याजा आय अनुमानों के मुताबिक ही रही है।

HDFC बैंक की देश में 9,092 से ज्यादा ब्रांच

HDFC बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। बैंक के फाउंडर हसमुखभाई पारेख हैं। उन्होंने इस बैंक को 1994 में स्थापित किया था। इसका हेड क्वार्टर मुंबई में है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) शशिधर जगदीशन हैं। HDFC बैंक की देश में 9,092 से ज्यादा ब्रांच और 20,993 से ज्यादा ATMs हैं।

ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट बढ़कर 1.42% हुआ

HDFC बैंक की इस तिमाही में एसेट क्वालिटी पर प्रेशर आया है। 31 दिसंबर, 2024 तक ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (जीएनपीए) बढ़कर 36,019 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले के 31,012 करोड़ रुपए से 16% अधिक है। नतीजतन, जीएनपीए रेश्यो पिछले साल की समान अवधि के 1.26% से 18 आधार अंक बढ़कर 1.42% हो गया।

इसी तरह, नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनएनपीए) 51% बढ़कर 11,588 करोड़ रुपए हो गया। NNPA रेश्यो सालाना 0.31% से 15 आधार अंक बढ़कर 0.46% हो गया। तिमाही के लिए प्रोविजन पिछले साल की समान अवधि के 4,217 करोड़ रुपए से घटकर 3,154 करोड़ रुपए हो गया, जो साल-दर-साल 25% की कमी को दर्शाता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content