अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जोमैटो का मुनाफा 57% कम हुआ: पेटीएम को ₹208 करोड़ का घाटा, भारत मोबिलिटी एक्सपो में 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें पेश

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जोमैटो का मुनाफा 57% कम हुआ:  पेटीएम को ₹208 करोड़ का घाटा, भारत मोबिलिटी एक्सपो में 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें पेश


  • Hindi News
  • Business
  • Paytm And Zomato Quarter Third Earning Mobility Expo 2025| Business News And Business Brief

नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर जोमैटो से जुड़ी रही। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी को 59 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। हालांकि, सालाना आधार पर इसमें 57% की कमी आई है।

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने भी कल Q3 के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी का नेट लॉस कम होकर 208 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में पेटीएम का घाटा 220 करोड़ रुपए था।

इधर, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 में होंडा ने अपना फोल्डेबल ई-स्कूटर मोटोकॉम्पैक्टो शोकेस किया। अमेरिका में इसकी कीमत 995 डॉलर यानी 86,143 रुपए है। इसके भारत में लॉन्च होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो- 2025 का आज पांचवा दिन।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. तीसरी तिमाही में जोमैटो का मुनाफा 57.25% कम हुआ: रेवेन्यू 64% बढ़कर ₹5,405 करोड़ रहा; नतीजों के बाद शेयर में 7% से ज्यादा की गिरावट

फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 59 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। हालांकि, सालाना आधार पर इसमें 57% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 138 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा हुआ था।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जोमैटो का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 64% बढ़कर 5,405 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में जोमैटो ने 3,288 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. पेटीएम को तीसरी तिमाही में ₹208 करोड़ का घाटा: पिछली तिमाही में 930 करोड़ का मुनाफा हुआ था, शेयर 6 महीने में दोगुना हुआ

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में नेट लॉस कम होकर 208 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में पेटीएम का घाटा 220 करोड़ रुपए था।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 36% गिरकर 1,828 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही यानी, Q3FY24 में यह 2,850 करोड़ रुपए था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाला पैसा रेवेन्यू होता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. 19kg का फोल्डेबल स्कूटर, 120kg तक वजन उठा सकेगा: भारत में अगले साल मिल सकता है, होंडा ने रिवील किया मोटोकॉम्पैक्टो

होंडा ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 में अपना फोल्डेबल ई-स्कूटर मोटोकॉम्पैक्टो शोकेस किया है। अमेरिका में इसकी कीमत 995 डॉलर यानी 86,143 रुपए है। इसके भारत में लॉन्च होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

खास बात ये है कि ये स्कूटर सिर्फ 19 किलो का है, लेकिन इस पर 120kg तक के वजन का आदमी आराम से सफर कर सकता है। यह स्कूटर वॉटर रेसिस्टेंस वॉरंटी के साथ आता है। यानी आप इसे पानी वाली जगह पर भी आसानी से चला सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें पेश: ज्यादातर गाड़ियों की रेंज 500km, एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे ऑटो एक्सपो में 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें पेश की गई हैं। मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सडीज, BMW, BYD जैसे ब्रांड्स ने अपनी गाड़ियां एक्सपो में पेश की हैं।

पहले दिन मारुति-सुजुकी ने इलेक्ट्रिक कार e-विटारा को रिवील किया। वहीं, हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी को लॉन्च किया। वायवे मोबिलिटी ने एक्सपो के दूसरे दिन भारत की पहली सोलर पावर्ड कार ईवा लॉन्च की।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. लक्ष्मी डेंटल का शेयर 26.64% ऊपर ₹542 पर लिस्ट:इश्यू प्राइस ₹428 था, जुलाई 2004 में स्थापित हुई थी कंपनी

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इश्यू प्राइस से 26.64% ऊपर ₹542 पर लिस्ट हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 23.36% ऊपर ₹528 पर लिस्ट हुआ। लक्ष्मी डेंटल के IPO का इश्यू प्राइस ₹428 था।

यह IPO 13 जनवरी से 15 जनवरी तक बोली लगाने के लिए ओपन था, जो टोटल 114.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में IPO 75.1 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 110.38 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 147.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अभी दुनिया के टॉप-10 अमीर कौन हैं, यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content