अंबुजा सीमेंट्स में मर्ज होगी सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट: सांघी के शेयरहोल्डर्स को हर 100 शेयर के बदले अंबुजा के 12 शेयर मिलेंगे

अंबुजा सीमेंट्स में मर्ज होगी सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट:  सांघी के शेयरहोल्डर्स को हर 100 शेयर के बदले अंबुजा के 12 शेयर मिलेंगे


  • Hindi News
  • Business
  • Adani Ambuja Cements Subsidiary Merger Update | Sanghi Industries Penna Cement

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स ने आज (17 दिसंबर) अपनी सब्सिडियरी कंपनियों सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज को खुद में मर्ज करने की घोषणा की है। स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के तहत सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स को हर 100 शेयर के बदले अंबुजा सीमेंट्स के 12 शेयर मिलेंगे।

पिछले साल कंपनी करीब 5,185 करोड़ रुपए में सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण किया था। दरअसल, अंबुजा सीमेंट्स इस वित्त वर्ष के अंत तक अपनी कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 100 MTPA से ज्यादा करना चाहती है। हाल ही में अंबुजा सीमेंट्स ने ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड की 46.8% हिस्सेदारी अधिग्रहण करने की घोषणा की है।

मर्जर का उद्देश्य कंपनी को अधिक प्रतिस्पर्धी और कुशल बनाना

अडानी ग्रुप के सीमेंट बिजनेस CEO अजय कपूर ने कहा- इस मर्जर का उद्देश्य कंपनी को अधिक प्रतिस्पर्धी और कुशल बनाना है, जिससे हमारे शेयर होल्डर्स की वैल्यू बढ़ेगी। बेहतर वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट और इंटरनल फंड हमारे बिजनेस ऑपरेशन्स को सपोर्ट करेगा।

पेन्ना के पास आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 4 इंटीग्रेटेड प्लांट

पेन्ना के पास आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में 4 इंटीग्रेटेड प्लांट हैं और महाराष्ट्र में एक ग्राइंडिंग यूनिट है। इसकी ऑपरेशनल कैपेसिटी 10 MTPA है। इसके साथ ही कृष्णापटनम और जोधपुर में 2 MTPA कैपेसिटी वाले 2 प्लांट अंडर कंस्ट्रक्शन में हैं, जिनके अगले 8-12 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा कोलकाता, गोपालपुर, कराईकल, कोच्चि और कोलंबो (श्रीलंका) में पांच बल्क सीमेंट टर्मिनल भी हैं।

वहीं, सांघी इंडस्ट्रीज का सांघीपुरम प्लांट कैपेसिटी के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी सिंगल-लोकेशन सीमेंट और क्लिंकर यूनिट है, जिसमें कैप्टिव जेटी और कैप्टिव पावर प्लांट है। सांघी इंडस्ट्रीज की क्लिंकर कैपेसिटी 6.6 MTPA, सीमेंट प्रोडक्शन कैपेसिटी 6.1 MTPA और चूना पत्थर का भंडार एक बिलियन टन है।

अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में 0.94% की गिरावट रही

अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में आज 0.94% की गिरावट देखने को मिली। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयर में 1.51% की गिरावट और 1 महीने में 3.81% की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 1 साल में अंबुजा सीमेंट्स ने 8.72% का रिटर्न दिया।

सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर में 0.19% की गिरावट रही

सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर में आज 0.19% की गिरावट देखने को मिली। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयर में 5.95% और 1 महीने में 5.02% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले 1 साल में सांघी इंडस्ट्रीज ने 42.24% का निगेटिव रिटर्न दिया।

140 मिलियन टन एनुअल प्रोडक्शन कैपेसिटी करना चाहती है अंबुजा

देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक कंपनी अंबुजा सीमेंट्स की एनुअल प्रोडक्शन कैपेसिटी 89 मिलियन टन है, जिसे वह 2027-28 तक बढ़ाकर 140 मिलियन टन करने की योजना बना रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content