अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप 2025: भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से पहला मैच हराया, 4.2 ओवर में चेज किया टारगेट

अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप 2025:  भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से पहला मैच हराया, 4.2 ओवर में चेज किया टारगेट

[ad_1]

कुआला लंपुर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को महज 44 रन बनाने दिए। - Dainik Bhaskar

विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को महज 44 रन बनाने दिए।

अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने विजयी आगाज किया है। रविवार को टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। कुआला लंपुर में विंडीज ने पहले बैटिंग की, लेकिन टीम 44 रन ही बना सकी। भारत ने महज 4.2 ओवर में 1 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

13.2 ओवर में सिमट गई विंडीज विमेंस भारत की कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। वेस्टइंडीज ने शुरुआती 3 ओवर में एक भी विकेट नहीं गंवाया था। चौथे ओवर में कप्तान समारा रामनाथ 3 रन बनाकर आउट हुईं, इस वक्त टीम का स्कोर 10 रन था। यहां से वेस्टइंडीज का बिखरना शुरू हो गया। टीम से ओपनर असाबी कैलेंडर ने 12 और केनिका कासार ने 15 रन बनाए।

भारत की कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी।

भारत की कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी।

वेस्टइंडीज की 5 बैटर्स खाता भी नहीं खोल सकीं, वहीं 4 बैटर्स 5 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाईं। टीम 13.2 ओवर में 44 रन बनाकर ऑलआउट हुईं। भारत से पारुणिका सिसोदिया ने 7 रन देकर 3 विकेट लिए। वीजे जोशिथा ने 5 रन देकर 2 विकेट और आयुषी शुक्ला ने 6 रन देकर 2 विकेट लिए। 3 बैटर्स रनआउट भी हुईं।

वेस्टइंडीज की 3 बैटर्स रनआउट हुईं।

वेस्टइंडीज की 3 बैटर्स रनआउट हुईं।

भारत ने पहले ओवर में विकेट गंवाया 45 रन के टारगेट का पीछा करने उतरीं इंडिया विमेंस के लिए गोंगडी त्रिषा ने पहली बॉल पर चौका लगाया। हालांकि, वह दूसरी ही गेंद पर जाहजारा क्लैक्सटन को विकेट दे बैठीं। उनके बाद विकेटकीपर जी कमलिनी ने 13 गेंद पर 16 और सानिका चाल्के ने 11 गेंद पर 18 रन बनाए। टीम ने महज 4.2 ओवर में 47 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया।

5 रन देकर 2 विकेट लेने वालीं वीजे जोशिथा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

5 रन देकर 2 विकेट लेने वालीं वीजे जोशिथा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

मलेशिया 23 रन पर ऑलआउट ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका विमेंस ने 139 रन से जीत दर्ज की। टीम ने कुआला लंपुर में ही पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। दहामी सानेथमा ने फिफ्टी लगाई। मलेशिया की टीम 14.1 ओवर बैटिंग कर 23 रन ही बना सकी। 6 बैटर्स खाता भी नहीं खोल पाईं, वहीं हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर महज 7 रन रहा।

श्रीलंका विमेंस टीम ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर है।

श्रीलंका विमेंस टीम ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर है।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भारत पहला मैच जीतकर भारत ने ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान भी हासिल कर लिया। श्रीलंका के भी भारत के बराबर 2 पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण इंडिया विमेंस टीम पहले नंबर पर है। टीम का दूसरा मैच अब 21 जनवरी को कुआला लंपुर में ही होम टीम मलेशिया के खिलाफ होगा। टीम 23 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीसरा मैच खेलेगी।

टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 4-4 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया। हर ग्रुप से 3-3 टॉप टीमें सुपर-6 राउंड में जाएंगी। यहां 6-6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। फिर हर ग्रुप से 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। 2 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा।

—————————————-

यह खबर भी पढ़ें…

सैमसन-सिराज चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इंडिया से बाहर क्यों

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान हुआ। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम सिलेक्शन की जानकारी दी। मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन को टीम से बाहर किया गया। वहीं घरेलू क्रिकेट में 752 की औसत रखने के बावजूद करुण नायर स्क्वॉड में जगह नहीं बना सके। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content