‘लोगों के प्यार ने मेरे लिए ‘टॉनिक’ का काम किया’, ऐसा क्यों बोले एकनाथ शिंदे? – India TV Hindi

[ad_1]
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान कई फैसले ले सके, क्योंकि लोगों के प्यार ने उनके लिए ‘टॉनिक’ का काम किया। शिंदे ने यहां समाज सुधारक संत रविदास की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।
शिंदे ने पीएम मोदी की भी तारीफ की
डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में मैंने कितने फैसले लिए, यह तो मुझे भी नहीं पता। मेरी प्यारी बहनों, भाइयों और पिताओं का प्यार मेरे लिए टॉनिक का काम करता रहा।’ उन्होंने गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा भी की।
समानता और मानवता के संदेश पर भी जोर
इसके साथ ही डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने संत रविदास द्वारा दिए गए समानता और मानवता के संदेश पर भी जोर डाला। मालूम हो कि शिंदे जब राज्य के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने महिलाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत भी की।
शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने उन लोगों के पाप धोने के लिए महाकुंभ में डुबकी लगायी जिन्होंने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की विचारधारा को त्याग कर लोगों के साथ विश्वासघात किया। शिंदे ने यह टिप्पणी परोक्ष तौर पर शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए की।
महाकुंभ को लेकर उद्धव ने दिया था ये बयान
शिंदे का यह बयान ऐसे समय आया है जब उद्धव ठाकरे ने एक दिन पहले यह कहते हुए शिंदे पर निशाना साधा था कि गंगा में डुबकी लगाने से महाराष्ट्र के साथ विश्वासघात का पाप नहीं धुल जाएगा। शिंदे ने यह भी कहा कि पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर हुई बलात्कार की घटना के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। (भाषा के इनपुट के साथ)
[ad_2]
Source link